दो पुलिसकर्मी घायल,मौके पर पुलिस कर रही कैम्प
भभुआ । ये घटना कैमूर जिले के भभुआ मुख्यालय से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर बबूरा गाँव की है । भभुआ-मोहनियाँ मुख्य पथ पर हिट एण्ड रन मामले को लेकर हूड़दंगीयों ने जम कर आज प्रातः बवाल काटा। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस पर पथराव की भी सूचना है,जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिनका प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया वहीं मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवशंकर कुमार,भभुआ थाना अध्यक्ष रामकल्याण यादव के नेतृत्व में पहुंची पुलिस बल के द्वारा की गई कार्यवाही में लगभग एक दर्जन हूड़दंगीयों को गिरफ्तार किया गया।

साथ ही ग्रामीणों के बीच पहुंची पुलिस ने कड़ी चेतावनी भी दी और कहा की अपने बचों पर नियंत्रण रखें अन्यथा सजा भुगतने के लिए तैयार रहें । यहाँ बात दें की केंद्र सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए नया कानून लाया गया है जिसे हिट एंड रन से जोड़कर देश भर के ट्रांसपोर्टरों निजी वहाँ चालकों एक जनवरी से ही हड़ताल पर हैं जिससे देश भर में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है । बड़े एवं छोटे वाहनों का परिचालन बंद होने से यात्रियों से लेकर सरकारी सेवकों को काफी परेशानी उठानी पद रही है । खासकर इसका ज्यादा असर सरकारी शिक्षकों पर पड़ रहा है ।

शिक्षा निदेशक के के पाठक के कड़े निर्देश एवं उनके सख्त तेवरों के आगे शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुंचना मजबूरी बन 2 गई है । ऐसे में हड़ताल के साथ-साथ जगह जगह अवरुद्ध रास्ते के कारण समय से विद्यालय नहीं पहुँच पा रहे हैं। हड़ताल के दूसरे दिन जिले के ट्रांसपोर्टरों ने पुतला दहन कर विरोध भी जताया । जिला मुख्यालय भभूआ स्थित मुख्य बस अड्डा अखलासपुर में वाहन चालकों ने अखलासपुर,बारे,बबूरा,मोहनियाँ ,रामगढ़,दुर्गवाती समेत कई जगहों पर सड़क जाम कर विरोध जताया ।




बबूरा में हूड़दंगीयों ने कानून को हाथ में लेते हुए खाली कैदी वाहन को रोक कर जमकर बवाल काटा । मुख्य पथ को जाम कर दिया जिसमें न्यायिक अधिकारी आदि काफी देर तक फंसे रहे । सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा समझा-बुझा कर जाम तो हटा दिया गया उसके बाद दर्जनों असमाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं घायल पुलिस कर्मी सुजीत कुमार और अनुज कुमार बताएं गए हैं । वहीं पुलिस कारवाई में की गई छापेमारी में दर्जनों असामाजिक तत्वो को हिरासत में लेकर थाना ले गई । इस बीच पुलिस को ग्रामीण महिलाओं का भी विरोध झेलना पड़ा ।
More Stories
कैमूर के लाल का पार्थिक शरीर पहुंचा उसके गांव, लोगों में प्रसरा मातम ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने किया मंत्री का अभिनंदन समारोह
उचित मुआवजा की मांग को लेकर 93 मौजा के किसानों ने तिरंगा लेकर दिया धरना