कैमूर। जिले के मोहनिया पहुंचे बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर भाजपा की बी टीम हैं उनके बारे में पूरे छात्र कह रहे हैं जिस तरह से आंदोलन को दिग्भ्रमित करने का काम किया*
तेजस्वी जी समय-समय पर एक जुटता के लिए छात्रों के साथ जाते रहे हैं बिहार में छात्रों के अलावा भी कई तरह के राजनीतिक कार्य चल रहे हैं,आने वाले समय में नीतीश कुमार कौन ऐसे विषय में अच्छा काम कर रहे हैं जहां आंदोलन नहीं है
विपक्ष के तौर पर राष्ट्रीय जनता दल रोज आंदोलन में है कभी स्मार्ट मीटर के सवाल पर,भूमि सर्वे के सवाल पर छात्रों के साथ नाइंसाफी के सवाल पर,भ्रष्टाचार के सवाल पर हम लगातार संघर्ष में हैं। *कोई प्रशांत किशोर जी जैसा इवेंट मैनेजर तो हम लोग हैं नहीं की कब कहां कैसे खड़ा होना है कैसे फोटो खिंचवाना है किस एंगल से कौन खबरें जाएंगी* हमलोग तो एक राजनेता हैं जो हमलोग वैचारिक तौर पर जुड़े हुए हैं आंदोलन से और हमलोग इस मुद्दे को उसी हिसाब से उठाने का भी काम किया ।

More Stories
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने नाम पर स्मृति द्वारा बनाने की मांग
यातायात सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने बनाया चित्र , यातायात प्रशासन ने कराया प्रतियोगिता
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 83 BDO का तबादला, देखें लिस्ट