बिहार में 29 आईपीएस अफसरों का तबादला

Spread the love

पटना। आज बिहार में 29 आईपीएस अफसर का तबादला किया गया है।जमुई जिला के पुलिस अधीक्षक बने चंद्र प्रकाश तो नवादा पुलिस अधीक्षक बने अभिनव धीमन,
बक्सर SP शुभम आर्य, समस्तीपुर SP अशोक मिश्रा,औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक बने अम्बरीष राहुल तो रौशन कुमार बने रोहतास के पुलिस अधीक्षक,गोपालगंज जिले के एसपी बने योगेश दीक्षित तोभारत सोनी को नालंदा एसपी की जिम्मेदारी मिली है।
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक बने मिस्टर राज तो अजय कुमार बने लखीसराय के नए एसपी
शैलेश कुमार सिंह बनाए गए शिवहर एसपी तो उपेंद्रनाथ वर्मा बने बीएमपी के कमांडेंट
डॉ गौरव मंगल एडीजी रेल का जिम्मा सौंपा गया है।

About The Author