शिक्षा के पुरोधा जमुना बाबा की धूमधाम से मनाई गई 39 वाँ पुण्यतिथी

Spread the love

Report : अजय कुमार सिंह


कैमूर। जिले के भगवानपुर प्रखण्ड मे मदन मोहन मालवीय के नाम से विख्यात शिक्षा के पुरोधा जमुना बाबा की 39 वाँ पुण्यतिथि बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर राजर्षि शारिवाहन डिग्री महाविद्यालय भगवानपुर से सभी व्याख्याता और एनसीसी कैडरो ने फ्लैग मार्च करते हुए पंचायत भवन तिमोहानी  के सामने उनके आदमकद प्रतिमा पर पहुंचे। जहा पहले ही से जमुना बाबा अमर रहे,जब तक सुरज चाँद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा जयघोष के साथ प्रखण्ड के सभी सम्मानित व गणमान्य लोगो ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किये। जिसमे वयोवृद्ध व्यापार मंडल अध्यक्ष अयोध्या सिंह, भगवानपुर मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय, टोड़ी पैक्स अध्यक्ष प्रेम प्रताप सिंह अंशु भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह गोलू सहित प्रखण्ड के सभी जनप्रतिनिधि और तमाम राजनिति पार्टी के लोगो ने बाबा को माल्यार्पण किये। बतादें की जमुना बाबा की शिक्षा दीक्षा न के बराबर थी।आज़ादी के बाद प्रखण्ड व जिले मे शिक्षा के नाम पर बहुत कम शिक्षण संस्थाने थी।वही आवागमन का साधन भी न के बराबर ही था।जिसकी वजह से लोग अपने बच्चो को गरीबी की वजह से कही पढ़ाई-लिखाई करने के लिए बाहर नही भेज पाते थे।वही जो लोग सम्पंन थे वो लोग अपने बच्चो की अच्छे शिक्षण संस्थान ओ मे दाखिला कराकर पढ़ाते थे।जिस बात को लेकर बाबा ने प्रण लिया की प्रखण्ड मे शिक्षण संस्थान की व्यवस्था किसी भी तरह करना है।चाहे इसके लिए भिक्षाटन ही क्यो न करना पड़े। और उन्हो ने किया भी, जिसकी वजह से आज  भगवानपुर मे प्राथमिक विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, हाईस्कूल, इंटर कॉलेज और डिग्री कालेज का निर्माण कराकर अमर हो गये।जिनकी ख्याति को लोग आज भी याद कर उनकी पुण्यतिथि मनाते है।

About The Author