कैमूर में  में 693 किलो गांजा एवं 253 लीटर कोरेक्स सिरप किया गया बिनष्ट

Spread the love



कैमूर । खबर कैमूर जिले से आ रही है जहां  शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश की उपस्थिति में न्यायालय के आदेश पर जिला अंतर्गत विभिन्न कांडों में जब्त मादक पदार्थ गांजा एवं प्रतिबंध कफ सिरप का विनष्टीकरण किया गया‌। आज  कैमूर जिला अंतर्गत दुर्गावती थाना क्षेत्र के एक सीमेंट कंपनी में कोर्ट के निर्देश पर विभिन्न कांडों में जप्त 693 किलो गांजा एवं 253 लीटर कफ सिरप विनष्ट किया गया इस मौके पर शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक कैमूर हरिमोहन शुक्ला, मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार,भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे। इस संबंध मे कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि एनडीपीएस कांड के तहत जब्त गांजा एवं कफ सिरप का न्यायालय के आदेश पर  विनष्टीकरण किया गया। जिसके मार्केट वैल्यू लगभग 1 करोड़ 70 लाख बताई जा रही है साथ में कप सिरप को भी नष्ट कर दिया गया है

About The Author