Report: Syed Arshad Raza Accident point Baheriya Chand kaimur
Kaimur : जिले के चांद थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आरही है। घर के बाहर घूम रहे एक seven वर्षीय बालक की road Accident में death हो गई। इस Accident के बाद वाहन चालक वाहन ले कर फरार होने में success हो गई। इस घटना के बाद घर मे Matam छाया हुआ है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Accident जिले के Chand थाना क्षेत्र के Baheriya गाँव के पास की बताई गई है।accident में मरने वाला बालक chhotu bind का पुत्र kundan kumar बताया गया है। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना police को भी दी।police ने लाश को कब्जे मे कर bhabhua sadar hospital भेजा।postmrtam के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए।
More Stories
Patna : Bcci SGM में पहुंचे बिहार क्रिकेट के दिग्गज अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं।
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*