उचित मुआवजा की मांग को लेकर 93 मौजा के किसानों ने तिरंगा लेकर दिया धरना

Spread the love



कैमूर। उचित मुआवजा की मांग को लेकर 93 मौजा के 10 हजार किसानों ने हाथों में तिरंगा लेकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर धरना दिया। रविवार को राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरा देश उत्सव मना रहा था। वहीं कैमूर जिले में 93 मौजा के 10 हजार किसान अपने गांव के सामने धरना स्थल पर एक दिन एक समय एक साथ हाथों में तिरंगा लेकर धरना दिया। किसानों ने उचित मुआवजा की मांग को लेकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर मरने की कसम खाई। भारत माला परियोजना बनारस रांची टु कोलकाता एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य के लिए अधिकृत पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी के बेस कैंप स्थल मसोई में किसानों ने एक साल 24 वां दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। भारत माला परियोजना एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहित भूमि पर किसानों ने हाथों में तिरंगा लेकर प्रदर्शन किया। धरना में शामिल किसानों का उत्साह बढ़ाते हुए अध्यक्ष विमलेश पांडेय ने कहा हम यह लड़ाई जितेंगे। उन्होंने ने कहा बिना उचित मुआवजा मिले एक इंच सड़क निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।ठकुरहट बिजरा जलालपुर बसिनी ढेकहरी ओरा गंगापुर पसाई मईडाढ मसौई बेतरी सिहोरा ददरा बिरना कुसडेहरा भैरोपुर दुमदुम सहारनपुर ढढनिया दुमदुम वयरी मोरवा गेंहुआ गोंई सहबाजपुर जिगिना आदि गांवों में 10 हजार किसानों ने हाथों में तिरंगा लेकर धरना दिया।

About The Author