कैमूर डेहरी औरंगाबाद कोल्ड डे रहा

पिछले बारह जनवरी से शीतलहर का सामना कर रहे कैमूर वासी समेत सम्पूर्ण बिहार के लोगो को अभी ठंड से निजात मिलने के कोई आसार नही दिख रहे है।मौसम विभाग ने और कड़ाके की ठंड के साथ अगले 5 दिनों तक भयंकर शीत लहर के चलने की संभावना व्यक्त की है।साथ ही घरों से बाहर नही निकलने की भी अपील की है।

राज्य का अधिकांश जिले इन दिनों शीतलहर का सामना कर रहा है। जिससे अगले कुछ दिन और राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो 25 से 29 जनवरी के बीच बिहार में अति शीत लहर पड़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने सभी जिलों को रेड जोन घोषित कर दिया है। साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस दौरान बिना जरुरत घरों से बाहर नहीं निकले।

मौसम विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों के निचले क्षोभमंडल में बर्फीली ठंडी पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है, जिसके कारण 12 जनवरी 2024 से राज्य में शीत दिवस / अति शीत दिवस जैसी परिस्थिति बनी हुई है। आज के विश्लेषण के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 जनवरी से और दूसरा 27 जनवरी 2024 से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। जिसके प्रभाव से राज्य के अधिकांश भागो में 25 जनवरी से 29 जनवरी 2024 के दौरान अतिशीत दिवस/शीत दिवस जैसी स्थिति जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के कुछ जगहों में घने कोहरे का भी पूर्वानुमान है।
यहां बता दे कि इन दिनों राज्य के अधिकांश ज़िलों में 6 से 7 डिग्री के बीच मौसम का तोमन चल रहा है। गोपलगंज डेहरी औरंगाबाद और कैमूर को कोल्ड डे घोषित किया गया है।
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल