रिपोर्ट सयैद अरशद रज़ा
इस अवसर पर एसडीजेएम व रजिस्ट्रार सुशील कुमार श्रीवास्तव,न्यायिक पदाधिकारी आशुतोष कुमार सिंह,सुभाष कुमार समेत कई न्याययिक अधिकारी मौजूद रहे।

सिविल कोर्ट भभुआ कैमूर के तीन कर्मचारी आज सेवानिवृत हो गए जिनमे जिला जज के नाइट पदाधिकारी एवं सिविल कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों के द्वारा तीनों सेवानिवृत कर्मियों को विदाई दे कर सम्मानित किया गया।

विदाई कार्यक्रम का आयोजन 4:30 बजे शाम में सिविल कोर्ट की नई बिल्डिंग स्थित इम्यूनिटी बिल्डिंग हाल में सम्पन्न हुआ, सेवानिवृत्त होने वालों में सिविल कोर्ट के जिला जज के सिरिस्तदार पंकज कुमार ए डीजे 6 आशुतोष कुमार उपाध्याय के पेशकार शैलेंद्र कुमार सिंह एवं जिला जज के कार्यालय परिचारी महेंद्र राम का नाम शामिल है। तीनों कर्मचारियों करीब 30 सालों तक सिविल कोर्ट भभुआ में अपनी सेवा दी।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पेशकार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार एवं संचालन अमरदीप ने किया।वही जिला जज राधेश्याम शुक्ल ने कहा कि सिविल कोर्ट के तीनों सेवानिवृत कर्मचारियों के द्वारा बहुत ही अच्छा सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि जब से कार्यरत हूं इन तीनों के खिलाफ किसी भी तरह का शिकायत कभी आज तक हमको नहीं मिली। इस विदाई समारोह में न्यायिक पदाधिकारी आशुतोष कुमार सिंह रश्मि प्रसाद शिप्रा एंजेला अंजलि संदीप कुमार सुशील कुमार श्रीवास्तव मनीष मिश्रा सुभाष कुमार कृतिका त्रिवेदी पुष्पेंद्र शर्मा सुदीप पांडे सुभाष कुमार काफी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी एवं सिविल कोर्ट के कर्मी उपस्थित थे जिसमें सिविल कोर्ट के कर्मी राम जी प्रभु के द्वारा तीनों लोगों को भागवत गीता की पुस्तक दी गई।
शाहबाद टाइम्स शाहाबाद क्षेत्र का इकलौता चैनल है जो खबरों को प्रिंट एव इलेक्ट्रॉनिक्स माध्यम से बिल्कुल सच व परख कर आम जनता के बीच परोसने का काम करता है।
रोहतास कैमुर भोजपुर और बक्सर की ताजा और सम सामयिक घटनाओं से पल पल अवगत रहने के लिए subscribe करें।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह