
शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी नवीन चन्द्र झा इस समय जीरो टॉलरेंस वाली पद्धति अपनाते हुए भ्रष्ट पुलिस अफसरों और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर लगाम कसना प्रारम्भ कर दिया है, ताज़ा मामला रोहतास के ही अमझोर थाना से जुड़ा हुआ है
शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने रोहतास जिले के अमझोर पुलिस अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर उदय बाहादुर को तत्कल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला बालू के अवैध खनन तस्करों से मिली भगत की जांच के बाद डीआईजी द्वारा कार्रवाई की गई है। डीआईजी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
डीआईजी ने शुक्रवार को रोहतास पुलिस मुख्यालय डेहरी स्थित कार्यालय में बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर उदय बहादुर का अवैध बालू खननं तस्करों के साथ मिली भगत से संबंधित एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुआ था। ऑडियो क्लिप किसी व्यक्ति द्वारा भेजा गया था। जिसमे इनकी बालू से बातचीत संदिग्ध पाई गई थी। साथ ही उन्हों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच डेहरी एएसपी से कराई गई। मामला प्रथम दृश्या में सत्य पाए जाने के बाद इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई की भी की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्किल इंस्पेक्टर उदय बाहादुर का हाल ही में भोजपुर में तबादला कर दिया गया था। सर्किल इंस्पेक्टर ने कल ही वहां योगदान भी कर लिया है। परंतु अब उनका निलंबन भोजपुर.रोहतास दोनों जिलों पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
More Stories
कैमूर के लाल का पार्थिक शरीर पहुंचा उसके गांव, लोगों में प्रसरा मातम ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने किया मंत्री का अभिनंदन समारोह
उचित मुआवजा की मांग को लेकर 93 मौजा के किसानों ने तिरंगा लेकर दिया धरना