अवैध खनन और बालू तस्करों से मिली भगत के आरोप में सर्किल इंस्पेक्टर पर चली शाहबाद डीआईजी की कैंची

Spread the love

शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी नवीन चन्द्र झा इस समय जीरो टॉलरेंस वाली पद्धति अपनाते हुए भ्रष्ट पुलिस अफसरों और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर लगाम कसना प्रारम्भ कर दिया है, ताज़ा मामला रोहतास के ही अमझोर थाना से जुड़ा हुआ है

शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने रोहतास जिले के अमझोर पुलिस अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर उदय बाहादुर को तत्कल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामला बालू के अवैध खनन तस्करों से मिली भगत की जांच के बाद डीआईजी द्वारा कार्रवाई की गई है। डीआईजी की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
डीआईजी ने शुक्रवार को रोहतास पुलिस मुख्यालय डेहरी स्थित कार्यालय में बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर उदय बहादुर का अवैध बालू खननं तस्करों के साथ मिली भगत से संबंधित एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुआ था। ऑडियो क्लिप किसी व्यक्ति द्वारा भेजा गया था। जिसमे इनकी बालू से बातचीत संदिग्ध पाई गई थी। साथ ही उन्हों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच डेहरी एएसपी से कराई गई। मामला प्रथम दृश्या में सत्य पाए जाने के बाद इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई की भी की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्किल इंस्पेक्टर उदय बाहादुर का हाल ही में भोजपुर में तबादला कर दिया गया था। सर्किल इंस्पेक्टर ने कल ही वहां योगदान भी कर लिया है। परंतु अब उनका निलंबन भोजपुर.रोहतास दोनों जिलों पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

About The Author

You may have missed