
Dm kaimur कैमूर सावन कुमार के द्वारा निर्माणाधीन धडहर pump kainal का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में पाया गया कि पम्प मे 28-28 Q सेट की चार motor अधिष्ठापित की गई है जिसका अभी testing नहीं किया गया। pump kainal का civil work लगभग complete हो गया है Machenical वर्क भी जल्द ही complete होने की संभावना है। स्थल पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल Bhabhua द्वारा बताया गया कि इसमें अभी 2.6 kilometer आर सी सी लाइनिंग kainal का कार्य बाक़ी है जिसे जून माह तक पूर्ण कर अगले ख़रीफ़ मौसम में पानी की आपूर्ति की जा सकेगी।
कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि इस पम्प के बन जाने से 2716 हेक्टेयर भूमि आच्छादित होगी।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता, संबंधित सहायक अभियंता सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।

More Stories
कैमूर के लाल का पार्थिक शरीर पहुंचा उसके गांव, लोगों में प्रसरा मातम ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने किया मंत्री का अभिनंदन समारोह
उचित मुआवजा की मांग को लेकर 93 मौजा के किसानों ने तिरंगा लेकर दिया धरना