नियोजित शिक्षकों में शिक्षका निदेशक के आदेश के खिलाफ भभुआ नगर में निकाला मशाल जुलूस

नियोजित शिक्षकों के राज्य आह्वान पर कैमूर ज़िला के मुख्यालय भभुआ में भी
नियोजित शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाला और के के पाठक के फरमान को चुनौती देते हुए जम कर विरोध किया गया।

सड़क पर उतरे शिक्षकों ने कहा कि अगर यह फरमान वापस नहीं लिया गया राज्य स्तर पर और आंदोलन तेज होंगे। शिक्षकों ने कहा कि नित्य प्रतिदिन हो रहे बदलाव
से सभी परेशान है।
पहले तीन परीक्षा लिए जाने की बात थी और कहा गया था कि राज्य कर्मी का अगर दर्ज चाहिए तो नियोजित शिक्षकों को परीक्षा देनी होगी और तीनों परीक्षाओं को पास करनी होगी अगर वह पास नहीं करेंगे तो शिक्षक भी नहीं रहेंगे ऐसे में कहीं ना कहीं शिक्षकों के अंदर आक्रोश है गुस्सा है उसकी वजह से आज उन्होंने मसाल जुलूस निकालकर सरकार को चेतावनी दी है ।
शिक्षकों ने कहा कि अभी तो यह झांकी है आगे और भी लड़ाई बाकी है।

More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह