Education विभाग के अपर सचिव का आदेश नही मानते कैमूर शिक्षक

Spread the love

नियोजित शिक्षकों में शिक्षका निदेशक के आदेश के खिलाफ भभुआ नगर में निकाला मशाल जुलूस

नियोजित शिक्षकों के राज्य आह्वान पर कैमूर ज़िला के मुख्यालय भभुआ में भी
नियोजित शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाला और के के पाठक के फरमान को चुनौती देते हुए जम कर विरोध किया गया।

सड़क पर उतरे शिक्षकों ने कहा कि अगर यह फरमान वापस नहीं लिया गया राज्य स्तर पर और आंदोलन तेज होंगे। शिक्षकों ने कहा कि नित्य प्रतिदिन हो रहे बदलाव
से सभी परेशान है।
पहले तीन परीक्षा लिए जाने की बात थी और कहा गया था कि राज्य कर्मी का अगर दर्ज चाहिए तो नियोजित शिक्षकों को परीक्षा देनी होगी और तीनों परीक्षाओं को पास करनी होगी अगर वह पास नहीं करेंगे तो शिक्षक भी नहीं रहेंगे ऐसे में कहीं ना कहीं शिक्षकों के अंदर आक्रोश है गुस्सा है उसकी वजह से आज उन्होंने मसाल जुलूस निकालकर सरकार को चेतावनी दी है ।
शिक्षकों ने कहा कि अभी तो यह झांकी है आगे और भी लड़ाई बाकी है।

About The Author

You may have missed