Aurangabad में विमान गिरने की अफवाह से दिन भर लोग रहे हलकान

Spread the love

बिहार के औरंगाबाद aurangabad के barun में दिन भर अफवाहों का बाजार गर्म रहा कानो कान हज़ारों लोगों तक खबर फैल गई के हवाई जहाज़ hawai jahaz गिर गया है।हर कोई इस अफवाह भरी बड़ी घटना को देखने व जानने को उत्सुक हो गया। इधर स्थानीय प्रशासन के कानों में भी यह खबर पहुँची।हर कोई अफवाह को सुनता रहा और दूसरे को मैसेज देता रहा दर असल दिल्ली delhi से विमान का बॉडी बाई road bihar की राजधानी patna जा रहा था। जैसे ही ट्रक पर लदा विमान की बॉडी बारुण पुल के पास पहुंचा तो ऊंचाई कम होने से पुल में फंस गया।

आज बिहार के औरंगाबाद में उसे वक्त अफरा तफरी मच गई जब नेशनल हाईवे 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के रेलवे ब्रिज के ऊपर बैरिकेड bairiked में एक हवाई जहाज hawai jahaz का मुख्य हिस्सा फस गया इससे वाहनों की आना जाना प्रभावित होगया जिससे सड़क जाम की sthiti बन गई और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा बड़ी बात यह है कि Barun में कई घंटे तक चर्चाओं का बाजार गर्म रहा किसी ने हवाई जहाज hawai jahaz की गिरने की बात कही तो किसी ने हवाई जहाज hawai jahaz गुजरने के दौरान पुल में फस जाने की बात कही कुछ ही देर में अफवाह पुर जिला में फैल गई की बरुण में एक हवाई जहाज गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है

गौरतलब है की हवाई जहाज का हिस्सा दो अलग-अलग वाहनों पर लदा हुआ था और वह बारूण रेलवे ब्रिज barun railway bridge पर फ़स गया जिसकी खबर मिलते ही जिला प्रशासन तथा पुल निर्माण विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे कर जहाज की फंसे हुए बॉडी को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया हालांकि अभी जहाज को नहीं निकला जा सका है लेकिन लिकालने का प्रयास चल रहा है

जबकि सच तो यह था की दिल्ली एयरपोर्ट से पटना एयरपोर्ट एयर इंडिया के विमान का बॉडी सड़क मार्ग से एलपी ट्रक पर लद कर पटना patna जा रहा था इसी दौरान बरुण Barun railway bridge रेलवे ब्रिज के ऊपर बने ब्रैकेटिंग baireketing की ऊंचाई कम होने के कारण जहाज का मुख्य हिस्सा उसमें फंस गया चालक के अथक प्रयास के बाजूद भी जहाज की बोर्डिं नहीं निकल सका

About The Author

You may have missed