
लोक सभा चुनाव पूर्व ज़िले में गोलबंद होने लगी है जाती आधारित संगठन,लोक सभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ़ सरकारी स्तर पर तैय्यारी ज़ोर शोर से चल रही है।दूसरी ओर राजनैतिक पार्टियां भी क़मर कस चुकी है ,वही इसी कड़ी में जाति आधारित संगठन भी सक्रिय हो गए है। अपनी मज़बूती दावेदारी हिस्सेदारी और एकजुटता बल देते हुए संगठन विस्तार का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में भभुआ स्थित एक निजी होटल मे बिहार लोहार महासभा का बैठक किया गया , बिहार लोहार महासभा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा कैमुर जिला के लोहार महा सभा के अध्यक्ष पद पर रामचेला शर्मा को नियुक्ति किया गया और सतेंद्र शर्मा को कैमूर ज़िला का मीडिया प्रभारी नियुक्ति किया गया।सभी नियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

लोहार महासभा में सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे जिला अध्यक्ष राम चेला शर्मा से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया जाति जनगणना के अनुसार हमारी जाति जो है अधिक है और जो हम लोग की लोहार जाति में फुट मत हैं उनको जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और बिहार लोहार महासभा उनका हक दिलाने का कार्य करेगा।आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार सरकार को हम बता देंगे की लोहार जाति में भी एकता है हमारी जो मांगे हैं वह हमारी पूरी करें अन्यथा 2024 लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रत्याशी या हमारे बिहार लोहार महासभा के किसी भी सदस्य किसी को अपना मत नहीं देंगे इसका हम करारा जवाब देंगे।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह