Kaimur में कल से शुरू होगी Matric बोर्ड की परीक्षा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ camera video की नज़र में रहेंगे परीक्षार्थी

Spread the love

खास बात

15 फरवरी से कैमूर में दसवीं board का exam की शुरुआत हो रही है।ज़िले के।कुल 30 केंद्रों पर होने वाले exam में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।साथ ही exam देने वाले परीक्षार्थियों पर vidoe camera की नज़र रहेगी।खास बात यह है कि कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए दो दिनों से बदले मौसम के मिजाज के बाद भी मोज़ा और जूता पहन कर exam room में jane पर प्रतिबंध रहेगा। सभी परीक्षार्थियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि हर हाल में आधा घण्टा पूर्व परीक्षा हॉल में प्रवेश कर जाना है।

छात्रों की गतिविधि पर नज़र रखने के लिए नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना डीएम कार्यालय में की गई है।

  • समाहरणालय स्थित सभागार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा निर्गत कार्यक्रम अनुसार वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2024 के संबंध में जिला पदाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की गई।
  • बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा निर्गत कार्यक्रम अनुसार वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2024 का दिनांक 15/02/2024 से 23/02/2024 तक जिले के 30 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा की अवधि प्रथम पाली में 09:30 AM से 12:45 PM एवं दूसरी पाली में 02 PM से 05:15 PM तक रहेगी ।
  • केंद्र अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि सभी केंद्र अधीक्षक परीक्षा केंद्रों पर साफ- सफाई एवं शौचालय, पेयजल एवं रोशनी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
  • परीक्षा केंद्रों पर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु परीक्षा केंद्रवार स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं वरीय स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा सशस्त्र पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
  • प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की Frisking की जाएगी। महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी।
  • कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एवं आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है , ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्व कैमरे की नजर में रहे। इसके लिए पोस्टर पर आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है परीक्षा केंद्रों पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे।
  • परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश करा लेना होगा। देर से आने वाले परीक्षार्थियों को उस बैठक की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। प्रथम पाली की परीक्षा में पूर्वाहन 9:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में अपराहन 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
  • परीक्षा हॉल के मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की प्रारंभिक जांच कर आश्वस्त हो लेंगे कि किसी परीक्षार्थी के पास कोई अवांछनीय सामग्री यथा चीट, पुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इत्यादि नहीं हो । केवल परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देखकर अंदर जाने दिया जाए।
  • परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी को जूता मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  • स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
  • वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2024 को स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु जिला गोपनीय शाखा कैमूर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा कैमूर को प्राधिकृत किया गया है। उनके सहयोग हेतु जिला गोपनीय शाखा के सभी कर्मी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06189-222250/223250 है।
  • जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इस परीक्षा को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं कर्तव्य के प्रति संवेदनशील रहकर इसे स्वच्छ कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
  • बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ/मोहनिया ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ /मोहनिया, सभी केंद्र अधीक्षक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

You may have missed