प्रधनमंत्री के हाथों होनेवाले भारत माला एक्सप्रेसवे शिलान्यास का विरोध करेंगे kaimur के किसान

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 23 फरवरी को वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे के आधे अधूरे परियोजना का शिलान्यास का kaimur के किसानो ने जोरदार विरोध करने का निर्णय लिया है, विरोध का कारण एक्सप्रेसवे में अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा है।जिसे ले कर किसान लगातर आंदोलन कर रहे है।

इस संबंध में कैमूर किसान संघर्ष मोर्चा के महा सचिव पशु पति नाथ सिंहः ने बताया कि इस शिलान्यास का कैमूर किसान संघर्ष मोर्चा के द्वारा घोर विरोध किया जाएगा कैमूर किसान संघर्ष मोर्चा के द्वारा निर्णय लिया गया है कि अभी तक कैमूर के किसानों के मुआवजे के बारे में सरकार के द्वारा कोई उचित फैसला नहीं किया गया है फिर भी केंद्र सरकार चुनावी लाभ को देखते हुए इस परियोजना का शिलान्यास आनन फानन में करने जा रही है जो निंदनीय है इसके विरोध में कैमूर के किसान पी एन सी कैंप कार्यालय मसोई के पास दिनांक 23 फरवरी को सामूहिक उपवास रख मोदी जी के इस शिलान्यास कार्यक्रम का घोर विरोध करेंग।किसान मोर्चा ने इस संबंध में आम लोगो और किसानों से सहयोग की अपील की है।

About The Author

You may have missed