Report Arshad Raza kaimur Desk
Shahabad times
—————————————————
Kaimur ज़िले के भभआ प्रखण्ड में अभियान बसेरा के तहत 13 भूमिहीनों के बीच आज पर्चा का वितरण डीएम DM के हाथों किया गया। इस संबंध में जानकरी देते हुए Bhabhua अंचल अफसर ने बताया कि स्थानीय समाहरणालय में Bhabhua भभुआ अंचल के कुंज kunj और सैथा saitha ग्राम में कुल 13 भूमिहीनों के बीच पर्चा parcha का वितरण किया गया


।जिनमे Ruiyan panchayat रुइयाँ पँचायत के कुंज villenge kunj ग्राम निवासी Anil kumar sharma अनिल कुमार शर्मा अर्जुन कुमार शर्मा,राधिका देवी Radhika devi पति जय राम शर्मा का नाम शामिल है वही मिंव पँचायत के सैथा ग्राम निवासी Bhagwan ram भगवान हजाम पिता बनारसी हजाम, ram prasad patel राम प्रसास पटेल पिता नरेश पटेल,संत राम sant ram पिता नारायण राम, Ashok ramअशोक रमा पिता कतवारू राम, Munna ramमुन्ना राम पिता दूध राम,Tara devi तारा देवी पति Eतारा देवी पति नन्द किशोर राम, Sugriv ram सुग्रीव राम पिता शिव जी राम,Kamal ram कमल राम,पिता बबन राम, Ram surat ram रामसूरत राम पिता रामबिलास राम का नाम शामिल है।


यहां यह बता दे कि Rajasv evam bhumi sudhar vibhag bihar राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के तरफ से राज्य rajya के आम नागरिको के लिए निकाली गयी हैं | इस अभियान के तहत राज्य के ऐसे व्यक्ति जिनके pass पास रहने के लिए जमीन नहीं हैं उन सभी लोगों को इस yojna योजना के तहत भूमि उपलब्ध कराई जा रही है | बिहार सरकार की तरफ से यह भूमि लोगों को बसेरा अभियान के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है।

More Stories
कैमूर के लाल का पार्थिक शरीर पहुंचा उसके गांव, लोगों में प्रसरा मातम ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने किया मंत्री का अभिनंदन समारोह
उचित मुआवजा की मांग को लेकर 93 मौजा के किसानों ने तिरंगा लेकर दिया धरना