उचित मुआवजा को लेकर किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना रखा जारी

Spread the love

भभुआ.उचित मुआवजा की मांग को लेकर सोमवार को किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा। धरना में वैरी भेरी खैंटी सिरबिट मसोई आदि गांवों के शामिल किसानों ने उचित मुआवजा के संकल्प को दोहराया। धरना में किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की किसानों ने कहा सरकार का रवैया किसान विरोधी है। किसानों ने कहा पीएनसी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को बिना काम किए वापस जाना होगा। किसानों ने पीएनसी कंपनी वापस जाओ के नारे लगा रहे थे। किसानों के चलने वाले दो साल आंदोलन में जन प्रतिनिधि एवं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा सहयोग नहीं करने से नाराजगी जताई। धरना पर बैठे किसान बरसात में अपनी जगह नहीं छोड़ी। धरना पर बैठे रहे। अनिश्चितकालीन धरना में अमित रंजन सिंह ददन सिंह भुपेंद्र सिंह अवधेश सिंह श्याम सुन्दर सिंह विकी सिंह एकादशी राम विजय बिंद आदि दर्जनों किसान शामिल थे। अनिश्चितकालीन धरना किसानों के द्वारा भारतमाला परियोजना के तहत बनारस रांची टु कोलकाता एक्सप्रेस-वे निर्माण एवं एन एच 219 एवं एन एच 319ए निर्माण के लिए अधिग्रहण की भूमि की कम मुआवजा को लेकर किसान सड़क निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। किसानों ने उचित मुआवजा की मांग एवं जिला में आर्बिटेटर बहाल करने की मांग को लेकर पिछले दो सालों से सड़क निर्माण की सभी गतिविधियों को रोक रखी हुई है। कैमूर में किसानों को आंदोलन को देखकर एक्सप्रेस-वे निर्माण की अधिग्रहीत कंपनी पीएनसी कंपनी ने अपना समान समेटना शुरू कर दिया है।

About The Author

You may have missed