Bihar DSP Transfer:
बिहार में 101 डीएसपी का तबादला कई अनुमंडल के बदले गए DSP, देखिए पूरी लिस्ट

Spread the love


कैमूर: नीतीश सरकार ने गुरुवार को बिहार पुलिस में डीएसपी स्तर के अधिकारियों को बड़े स्तर पर तबादला किया है राज्य के अलग-अलग जगह पर तैनात 101  डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है जिसमें कैमूर के रिक्त यातायात पद पर श्री विजय कुमार गुप्ता और पहली बार लाइन डीएसपी श्री रामानंद मंडल को बनाया गया है आरा में  पुलिस उपाधीक्षक अश्वारोही विशेष सशस्त्र बल अमर विश्वाश को बनाया गया,  बक्सर में यातायात पद पर संतोष कुमार सिंह , राजेश कुमार को डुमरांव विशेष सशस्त्र बल और लाइन डीएसपी विमल कुमार , भोजपुर लाइन डीएसपी विजय कुमार को बनाया गया है

About The Author

You may have missed