प्रियंका को द्वितीय और खुशबू को तृतीय स्थान

भभुआ नगर के शारदा पैलेस में आयोजित ब्यूटी कंपटीशन में पहुंची एमएलसी निवेदिता सिंह। चकबंदी रोड़ में अवस्थित ब्यूटी प्वाइंट में सौन्दर्य प्रतियोगिता और मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निदेशिका अनामिका मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यक्रम में नगर और आसपास की 50 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुई जिसमें सौंदर्य प्रतियोगिता में रानी, प्रियंका और खुशबू गुप्ता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया । मेकअप आर्टिस्ट प्रतियोगिता में प्रियंका और रूबी गुप्ता ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपस्थित लोगों का मनोबल बढ़ाया। इस कार्यक्रम में नगर की एम.एल.सी. निवेदिता सिंह ने उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों के बीच यह स्पष्ट किया कि पुराने जमाने से ही सौंदर्य का अपने देश में एक विशेष स्थान रहा है।



सौंदर्य का भाव आंतरिक और वाह्य दोनों रूप में अगर एक साथ हो तो मानव के व्यक्तित्व में और भी निखार आ जाता है। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच ब्यूटी पॉइंट की निदेशका अनामिका मिश्रा ने बताया कि लगभग 15 वर्षों से छात्राओं के बीच प्रतियोगिता के भाव को बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ताकि सौंदर्य और मेकअप के बारे में छात्राओं, युवतियों और महिलाओं के बीच एक अच्छा संदेश जाए । इस कार्यक्रम में नीलम सिंह, रश्मि श्रीवास्तव, स्नेह लता, चंचला, रीता जी, सीमा सिंह आदि का विशेष योगदान रहा। भभुआ नगर में नए साल में इस प्रतियोगिता के आयोजन से यहां के युवतियों और छात्राओंमें विशेष उत्साह कायम है।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह