आई एफ डबल्यू जे का चुनाव संपन्न,अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह तो सचिव चुने गए अरशद रजा

जिले में पत्रकार संगठन का विस्तार
Spread the love

मीडिया संयोजक चुने गए राशिद रौशन


आज दिनांक 09/01/20224 को स्थानीय कार्यालय बबुरा में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह ने किया तथा संचालन राशिद रौशन किया।आज के बैठक में पत्रकारिता संबंधित नियमों से अवगत कराते हुए संगठन का चुनाव कराया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह तथा सचिव अरशद रजा एवं उपाध्यक्ष मीर जलालुदीन एवं अजीत गुप्ता तथा सहायक सचिव राशिद रौशन और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता को चुना गया।

वहीं संगठन को अनुशासित ढंग से चलाने हेतु पांच सदस्ययी अनुशासन समिति का गठन किया गया जिसमें रामनारायण सिंह,सोनू कुमार सिंह,राकेश कुमार,तूराब खान एवं अंसारूल खान को चुना गया और कार्यालय सचिव सत्येंद्र शर्मा को बनाया गया।सभी सदस्यों के अनुरोध पर पत्रकार एवं प्रशासन के बीच समन्वय हेतु मीडिया संयोजक के पद पर राशिद रौशन को मनोनीत किया गया। संगठन के विस्तार के लिए भभुआ अनुमंडल प्रभारी रमाशंकर चौबे एवं मोहनियां अनुमंडल प्रभारी शशिकांत शुक्ला को बनाया गया।

संगठन को संबोधित करते हुए संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह ने बताया की आई एफ डबल्यू जे संगठन जिले में पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करने हेतु बाध्य है। बल्कि सरकार से मिलने वाली उचित योजनाओं को पत्रकारों को अवगत कराने तथा पत्रकारों को उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए संगठन को जिलें में आगे बढ़ाने का कार्य किया जायेगा। इस बैठक में संजय कुमार,विवेक सिंह,शशिकांत शुक्ला,संजय तिवारी,राजेंद्र भारती,सर्वेंदु कुमार दुबे,कौशर आलम,रमाशंकर चौबे समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed