आरा:वार्ड प्रतिनिधि का आरोप महापौर कर रहीं है मनमानी

Spread the love

आरा नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 32 में नर्क जैसी स्थिति

वार्ड का बदहाल स्थिति

वार्ड प्रतिनिधि दीपू जी ने कहा महापौर इंदु देवी न तो हमारे वार्ड में  आती हैं ना हमारी बात सुनती हैं

आरा। आरा नगर निगम के अंतर्गत पडने वाला वार्ड नंबर 32 जो कहने  को तो आरा नगर निगम है लेकिन इसकी इंटरनल स्थिति जो है नरक निगम से कम नहीं दिखती है  जनवरी माह में तो लोगों का आवागमन लगभग किसी तरह ईट वगैरह का साधन रखकर लोग रास्ते को क्रॉस कर लेते हैं किंतु जब बरसात का मौसम आता है तो इस बात की स्थिति नारकीय ढंग से हो जाती है ।

इस संबंध में अपनी व्यथा को वार्ड प्रतिनिधि दीपू कुमार शाह ने बताया कि जब-जब नगर निगम की बैठक होती है तब तब इस समस्या को हम सदन के  रखते हैं किंतु आज तक इस समस्या का निदान नहीं किया गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग आरा नगर निगम के अंतर्गत तो जरूर हैं किंतु हमारा वार्ड में कितना नरक की स्थिति है कि बच्चों का स्कूल आना जाना एवं दोपहिया वाहनों का भी आना-जाना दुर्लभ हो जाता है इस संबंध में मुन्ना यादव एवं कन्हैया कुमार पाल ने बताया कि चुनाव के पहले मेयर पति ललन जी ने कहा था कि हम जीत जाएंगे तो सारी समस्याओं का निदान हो जाएगा लेकिन अभी तक मेयर से वार्ड में घूमने तक भी मुनासिब नहीं समझी

About The Author

You may have missed