Shahabad desk:पटना के वेटरनी कॉलेज ग्राउंड में आज एक साथ कई ड्रामे हुए. पहले विधायक गोपाल मंडल ने मंच पर बखेड़ा खड़ा कर दिया. तब नीतीश कुमार मंच पर नहीं थे. नीतीश जब मंच पर आये तो नया खेल हो गया
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पितौंझिया गये हुए थे. उनके वापस पटना लौटने से पहले पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जेडीयू का कर्पूरी जयंती समारोह शुरू हो चुका था. नीतीश कुमार बीच कार्यक्रम में वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे. उनके साथ जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, कर्पूरी ठाकुर के बेटे सांसद रामनाथ ठाकुर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.
शीला मंडल खुद ही चादर ओढ़ाने पहुंच गये
नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल पर आने के बाद मंच से उद्घोषणा हुई कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मंच पर आये सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित करेंगे. उमेश कुशवाहा एक-एक कर मंच पर बैठे नेताओं को शॉल दे रहे थे कि इसी बीच मंच पर बैठीं परिवहन मंत्री शीला मंडल उठीं और एक शॉल लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देने पहुंच गयीं.
मुख्यमंत्री ने उन्हें पहले शॉल ओढ़ाने से मना किया. वे बार बार समझाते रहे कि शीला मंडल अपनी जगह पर चली जायें. लेकिन वे वापस नहीं गयीं. इसके बाद नीतीश कुमार उठे और मंत्री के हाथों से शॉल लेकर उन्हें ओढ़ा दिया. नीतीश कुमार ने उनके सामने हाथ भी जोड़ लिया. तब जाकर शीला मंडल वापस अपनी जगह पर वापस गयीं.
More Stories
Patna : Bcci SGM में पहुंचे बिहार क्रिकेट के दिग्गज अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं।
Bihar DSP Transfer:
बिहार में 101 डीएसपी का तबादला कई अनुमंडल के बदले गए DSP, देखिए पूरी लिस्ट
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन