कैमूर:
छात्रों की बातचीत के बाद बोले PK – सरकार के पास 48 घंटे का समय है छात्रों की समस्या का समाधान निकल जाना चाहिए, यदि निर्णय छात्रों के पक्ष में नहीं हुआ तो आगे आंदोलन भी जारी रखेंगे और कोर्ट भी जाएंगे,प्रशांत किशोर की आवाह्न पर रविवार को गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समीप छात्र संसद लगाया था जिसके तहत 5 सदस्यों की कोर कमिटी बनाई गई। वहीं आज 30 दिसंबर को BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, बिहार सरकार के मुख्य सचिव से मिलने गया था। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मिलकर दोबारा परीक्षा की मांग रखी है और मुख्यमंत्री से भी मिलने की बात कही। वहां से लौटे छात्रों ने बताया कि मुख्य सचिव ने हमारी 5 मांगो को मानने से न इंकार किया और न ही हामी भरी। उन्होंने आश्वाशन दिया है। जो भी फैसला लिया जाएगा, वह आपके हित में होगा।
पूर्व डीजी आर. के मिश्रा भी छात्रों के साथ मुख्य सचिव से मिले, उन्होंने कहा सचिव ने आश्वासन दिया है कि जो भी घटनाएं घटी इन सभी पर जांच किया जाएगा।
प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हम सरकार को दो दिन का समय दे रहे हैं और मुख्यमंत्री भी पटना से बाहर हैं, वह रात तक वापस आ जायेंगे और अधिकारियों को भी छात्रों के साथ आज की बातचीत के बाद कुछ समय चाहिए। इसलिए हम बस 2 दिन का समय देंगे, जिसमें सरकार कुछ रास्ता निकाले बच्चों के भविष्य के लिए।इसके बाद हम 2 जनवरी से धरना पर बैठ जाएंगे।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह
मदरसा के छात्रों को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम है जरूरी