मजदूर का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम
औरंगाबाद जिला में देव गेट के पास सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोहनियां थाना क्षेत्र के कटरा कला गांव निवासी गुदरी खरवार के 39 वर्षीय पुत्र संजय खरवार बताया गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि औरंगाबाद जिला में देव गेट के पास सड़क किनारे ट्रैक्टर पर भूसी लोड कर रहा था। तभी तेज रफ्तार में आ रहा एक कार अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया जहां गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं औरंगाबाद जिला के सदर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया था। वहीं वाराणसी आने के क्रम में बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों द्वारा मोहनियां थाना को सूचना दिया गया। जहां पुलिस ने घर पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह