oplus_0

औरंगाबाद जिला में देव गेट के पास सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत

Spread the love

मजदूर का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम

औरंगाबाद जिला में देव गेट के पास सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोहनियां थाना क्षेत्र के कटरा कला गांव निवासी गुदरी खरवार के 39 वर्षीय पुत्र संजय खरवार बताया गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि औरंगाबाद जिला में देव गेट के पास सड़क किनारे ट्रैक्टर पर भूसी लोड कर रहा था। तभी तेज रफ्तार में आ रहा एक कार अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया जहां गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं औरंगाबाद जिला के सदर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया था। वहीं वाराणसी आने के क्रम में बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों द्वारा मोहनियां थाना को सूचना दिया गया। जहां पुलिस ने घर पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

About The Author