कैमूर। जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर सोमवार को चलती कन्टेनर में आग लग गई जिससे धू-धू कर कन्टेनर जल गया.सूचना पर पहुची दमकल वाहन के मदद से आग पर काबू पाया गया.इधर एनएच 2 के वाराणसी जाने वाली लेन में भीषण जाम लग गया था.जानकारी के अनुसार औरंगाबाद से पार्चुन के समान गिरा कर वापस नोयडा जा रहा था.इसी दौरान मोहनिया समेकित चेकपोस्ट के पास अचानक चलती कन्टेनर में आग लग गई.जिसे देख चालक द्वारा कन्टेनर को सड़क किनारे खड़ा कर भाग कर जान बचाई.इधर आग लगने की सूचना पुलिस को दिया गया.सूचना पर पहुची पुलिस व अग्नि शमन के दो वाहन से आग पर काबू पाया गया तब तक कन्टेनर का काफी हिस्सा जल कर खाक हो गया था.कन्टेनर में कोई समान लोड नहीं था.



More Stories
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने नाम पर स्मृति द्वारा बनाने की मांग
यातायात सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने बनाया चित्र , यातायात प्रशासन ने कराया प्रतियोगिता
बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 83 BDO का तबादला, देखें लिस्ट