कैमूर में एनएच  2  पर चलती कंटेनर में लगी आग,धू-धू कर हुआ राख, बाल-बाल बचे चालक और खलासी

Spread the love


कैमूर। जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के समेकित चेकपोस्ट पर सोमवार को चलती कन्टेनर में आग लग गई जिससे धू-धू कर कन्टेनर जल गया.सूचना पर पहुची दमकल वाहन के मदद से आग पर काबू पाया गया.इधर एनएच 2 के वाराणसी जाने वाली लेन में भीषण जाम लग गया था.जानकारी के अनुसार औरंगाबाद से पार्चुन के समान गिरा कर वापस नोयडा जा रहा था.इसी दौरान मोहनिया समेकित चेकपोस्ट के पास अचानक चलती कन्टेनर में आग लग गई.जिसे देख चालक द्वारा कन्टेनर को सड़क किनारे खड़ा कर भाग कर जान बचाई.इधर आग लगने की सूचना पुलिस को दिया गया.सूचना पर पहुची पुलिस व अग्नि शमन के दो वाहन से आग पर काबू पाया गया तब तक कन्टेनर का काफी हिस्सा जल कर खाक हो गया था.कन्टेनर में कोई समान लोड नहीं था.



About The Author