अमित शाह बोले पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है ले कर रहेंगे-भभुआ के जगजीवन मैदान में नाचते गाते पहुंचे लोग

Spread the love

खास बातें

चुनावी सभा  को केंद्रित गृह मंत्री ने किया संबोधन

राहुल गांधी और लालू यादव पर किया तीखा प्रहार

इंडिया गठनबन्धन जीतेगा तो मुसलमानों को मिलेगा आरक्षण

रिपोर्ट अरशद रज़ा

कैमूर के भभुआ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर इंडिया महागठबंधन पर जम कर निशाना साधते हुए मुस्लिम आरक्षण की बात उठाई, उन्होंने कहा कि इंडिया महागठबंधन जो ठग गठबन्धन है वो मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कर रहा है ,मैं कह रहा हु की आरक्षण कहा से दोगे, उन्होंने जनसभा को समबोधन में कहा कि जानते हो ये आरक्षण कहा से देंगे ये आप के आरक्षण को समाप्त कर के देंगे।मैं यकीन दिलाना चाहता हु जब तक नरेंद्र मोदी तब तक आप का आरक्षण कोई छीन नही सकता। साथ ही चुनावी सभा मे कश्मीर और पकिस्ताम का राग जपते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती है कि पाक अधिकृत कश्मीर जो भारत का हिस्सा है वह भारत मे न रहे लेकिन हम अपना हिसा ले कर रहेंगे।
कैमूर में एनडीए प्रत्याशी शिबेश राम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में वही पुराने रटे रटाये बाते की ,चुनावी सभा मे पाकिस्तान और राहुल के साथ साथ लालू यादव पर तीखे प्रहार किए,उन्होंने शाहाबाद की इस धरती को नमन किया और बाबू जगजीवन राम को याद किया। और उन्हें मसीहा कहा, उन्होने कहा कि परिणाम तो 4 तारीख को आएगा,लेकिन उन 400 में एक परिणाम शिवेश राम का होगा।6 चरण का चुनाव अब तक खत्म हो चुका है लेकिम 5 चरण के परिणाम में 310 पाए कर चुके है 6वे और 7वे चरण में 400 पार कर जाएगा,

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सभा की शुरुआत करने से पूर्व माता मुंडेश्वरी को नमन किया और उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की। अमित शाह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की भूमि है जिन्होंने पिछड़े और कमजोर समाज के लिए बहुत काम किया और उनके विकास की नींव रखी। लेकिन लालू यादव सामाजिक न्याय पर गोल-गोल बात बतियाते हैं लेकिन कर्पूरी ठाकुर को उन्होंने कभी भारत रत्न देने की चर्चा नहीं की। यह काम करके नरेंद्र मोदी ने देश भर के पिछड़ों को सम्मान दिया। उन्होंने दावा किया की पांच चरणों के चुनाव में ही एनडीए को 310 सीटों का तोहफा जनता ने दे दिया है। अब बचे दो चरणों में चार सौ पार करना है।

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ घमंडिया गठबंधन बना। लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस की शरण में चले गए हैं जो पिछड़ा विरोधी है। कांग्रेस पार्टी ने गरीबों, पिछड़ा और दलितों का हमेशा विरोध किया। काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को कांग्रेस ने दबा दि अगला उनके हिस्से की रिजर्वेशन की फाइल दबा दी। फिर मंडल लेख कमीशन की रिपोर्ट को भी रोक दिया। राहुल गांधी के पिताजी राजीव गांधी ने इसका डटकर विरोध किया था। लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने पिछड़ा समाज के लिए अलग से आयोग बनाकर संवैधानिक सम्मान देने का काम किया।

अमित शाह ने दावा किया कि राहुल गांधी और लालू यादव कहते हैं कि मुसलमान को आरक्षण देंगे। लेकिन उनसे पूछना चाहूंगा कि किसके हिस्से का आरक्षण काटकर मुसलमान को दे दोगे। इन लोगों ने कर्नाटक, हैदराबाद और बंगाल में मुसलमान को आरक्षण इन्हीं समाज का हिस्सा काट कर दे दिया।

अमित शाह ने आश्वासन दिया कि जब तक बीजेपी का एक भी सांसद पार्लियामेंट में बचेगा तब तक इस समाज के आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे यह नरेंद्र मोदी की गारंटी है। दलित समाज के लिए कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विरोधी कब काम किया। जब उनकी सरकार थी तो दलित समाज के उत्थान के लिए बजट 41 हजार करोड़ था। नरेंद्र मोदी ने इसे 1,65,000 करोड़ तक पहुंचा दिया। अमित शाह द्वारा बार बार कैमूर ,जिला के जगह पर सासाराम का नाम लेने पर जनसमूह ने याद दिलाया कि ये सासाराम नही कैमुर है।

About The Author