कैमूर । जिले के भगवानपुर प्रखण्ड अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के चुआ ( बजरडीहवा) के वार्ड नम्बर एक मे सामुदायिक भवन मे चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र के छत की हालत जर्जर अवस्था मे होने के कारण किसी बड़ी अनहोनी होने की आशंका की तरफ इशारा कर रहा है इस संबंध मे ग्रामीणो द्वारा बताया गया की बिहार सरकार द्वारा संचालित आंगनवाड़ी केंद्र जब से अस्तित्व मे आया है।तभी से यहा आंगनवाड़ी केंद्र चल रहा है।सरकार द्वारा अभी तक इस केंद्र के लिए बिहार सरकार की जमीन उपलब्ध होने के बावजूद भी भवन निर्माण नही हो सका है।जिसकी वजह से बच्चे सामुदायिक भवन मे पढ़ने को मजबूर है।जिसके छत की स्थिति जीर्ण -शिर्ण अवस्था मे है।छत की स्थिति देखने से ही पता चलता है कि छत का प्लास्टर कभी भी गिर सकता है।इस संबंध मे आंगनवाड़ी केंद्र की संचालिका के पति चन्द्र भूषण ने बताया की दो बार छत का प्लास्टर गिर चुका है।मगर भगवान का शुक्र है,किअभी तक कोई भी बच्चा घायल नही हुआ है।अगर यही हालत रही तो कभी भी किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।जिसको लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर सुचित कर दिया गया है। उसके बावजूद भी अभी तक सरकार द्वारा इस पर अमल नही किया गया है।बतादे कि रामगढ़ पंचायत मे पड़ने वाले चुआ (बजरडीहवा) पहाड़ी के तलहटी मे बसा एक छोटा सा गाँव है।जहा पर करीब 40 बच्चे पढ़ने के लिए प्रतिदिन इस जर्जर भवन मे आते है।जिस भवन के जमीन का समतलीकरण भी नही हुआ है। और ना ही बच्चो को पीने की पानी की व्यवस्था है।इस संबंध स्थानीय सीडीपीओ से संपर्क करने की कोशिश की गई। मगर संपर्क नही हो पाया।

More Stories
चुनाव से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल , कैमूर डीडीसी सहित भभुआ डीसीएलआर का हुआ तबादला
नो एंट्री में ट्रैक्टर लेकर घुसा चालक, यातायात सब इंस्पेक्टर ने काटा दो हजार का चालान दो हजार का चालान देख गुस्साए ट्रैक्टर चालक ने किया चांदनी चौक को जाम
सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्टर, व्यक्ति हुआ बुरी तरह घायल स्थानीय लोगों के द्वारा घायल व्यक्ति को लाया गया अनुमंडल अस्पताल