रिपोर्ट अरशद रज़ा शाहबाद डेस्क 9304587652
विओ – पशु तस्करी मामले में कैमूर पुलिस की बड़ी कार्यवाही कंटेनर में ठूंस कर ले जाया जा रहा 60 पशु जब्त चार तस्कर गिरफ्तार पूछताछ जारी।
कैमूर जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 2 और लिंक रास्तों पर पर पशु तस्करी का एक बड़ा गिरोह काम करता है जो आसानी से पशु तस्करी के मामले को अंजाम देते हैं,
लेकिन मोहनिया पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर कार्यवाई करते हुए दसौती नहर के समीप से दो कंटेनर में क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा 60 मावेसी(भैंसा)को जब्त किया गया है जबकि इस मामले में 4 पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है।

मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि यूपी के मुजफ्फरनगर से अररिया कंटेनर में ठूंसकर क्रूरता पूर्वक ले जा रहे 60 मवेसि को जब्त किया गया है जिसे जिम्नेनामा पर मेला मालिक को सौंपा गया है जिसमे 4 पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जो यूपी के अलग अलग जगहों के रहने वाले मोमिन,मो.नसीम अहमद,अलवक्स,इसरार सभी से पूछताछ की जा रही है।
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल