ईश्वर को जो मंजूर उसे टाला नही जा सकता,ज़िले के परमालपूर गांव में 23 अप्रैल को बहन की शादी होनी थी,समूचा परिवार खुशी की तिथि को यादगार मनाने की तैयारी में जुटा था दो भाई भी कोई कमी न रहे बहन की शादी की पूरी तैयारी में लगे थे। शेष दिन ही थे।कार्ड बांटने का अंतिम काम चल रहा था।दोनों भाई सगे संबंधियों को निमंत्रण देने के बाद अपने गांव लौट रहे थे।तभी बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो जाती है।टक्कर गोबरछ गांव के समीप होजाती है। हादसे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। और घटना पर ही 21 वर्षीय विशाल की मौत हो गई वही 20 वर्षीय आशीष की मौत वाराणसी ले जाने के क्रम में हो गई।इस घटना के बाद समूचे प्रमालपुर गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।हर कोई इस बड़ी विपदा पर ढांढस बंधाने भब लगा हुआ था।
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल