घर मे खुशी का माहौल बनता उससे पहले दो  भाइयों की उठी अर्थी,घटना से परिवार में टूटा मातम का माहौल

Spread the love

ईश्वर को जो मंजूर उसे टाला नही जा सकता,ज़िले के परमालपूर गांव में 23 अप्रैल को बहन की शादी होनी थी,समूचा परिवार खुशी की तिथि को यादगार मनाने की तैयारी में जुटा था दो भाई भी कोई कमी न रहे बहन की शादी की पूरी तैयारी में लगे थे। शेष दिन ही थे।कार्ड बांटने का अंतिम काम चल रहा था।दोनों भाई सगे संबंधियों को निमंत्रण देने के बाद अपने गांव लौट रहे थे।तभी बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो जाती है।टक्कर गोबरछ गांव के समीप होजाती है। हादसे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। और घटना पर ही 21 वर्षीय विशाल की मौत हो गई वही 20 वर्षीय आशीष की मौत वाराणसी ले जाने के क्रम में हो गई।इस घटना के बाद समूचे प्रमालपुर गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।हर कोई इस बड़ी विपदा पर ढांढस बंधाने भब लगा हुआ था।

About The Author