Report: अजय कुमार सिंह
कैमूर के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगढ़ के दुमरी जंगल मे पुलिस ने नव वर्ष के आगमन से पहले ही शराब तस्करो की कमर तोड़ दी।वैसे तो बिहार मे एक अप्रैल 2016 से ही शराब बंदी है।मगर अवैध रूप से शराब के करोबारीयो का धंधा निर्बाध रूप से चल रहा है।ऐसी बात नही है कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

आये दिन किसी न किसी शराबी और अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले लोग पुलिस की गिरफ्त मे आ ही जाते है।इतनी सख्ती के बावजूद भी शराब की तस्करी बंद होने का नाम ही नही ले रहा है। बुधवार को नव वर्ष 2025 का आगमन होने जा रहा है।जिसको लेकर कच्ची देशी महुआ का शराब बनाकर तस्करी करने के लिए तस्करो ने नौगढ़ के डूमरी जंगल मे जमीन के अंदर जवा छुपाकर रखे हुये थे। जिसे सघन तलाशी अभियान चलाकर पुलिस ने सात सौ लीटर से ज्यादा कच्ची शराब के पास को विनष्ट कर दिया गया।इस संबंध मे थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया की पुलिस को खबर मिली की नये साल के उपलक्ष्य मे भारी मात्रा मे देशी शराब बनने जा रहा है।जिसको लेकर पुलिस के द्वारा नौगढ़ के डूमरी जंगल मे विशेष छापेमारी की गई। जहा जमीन के अंदर प्लास्टिक बैग मे सात सौ लीटर से ज्यादा भारी मात्रा मे कच्ची देशी महुआ का पास और शराब बनाने के उपकरण दबाकर रखा हुआ था।जिसे पुलिस ने विनष्ट कर दिया।वही इस छापेमारी मे किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।वैसे पुलिस जानकारी कर रही है कि इतनी भारी मात्रा मे देशी महुआ शराब का पास किसने डाला था।वैसे लोगो को चिन्हित कर उनके उपर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह