शाहाबाद डेस्क रिपोर्ट अरशद रज़ा
लोक सभा चुनाव और रामनवमी पर्व को ले कर भभुआ अनुमंडल प्रशसन काफी कड़े कदम उठा रही है। जहां एक तरफ रामनवमी पर्व की तैयारी ज़ोर शोर से की जा रही है।वही किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए अनुमंडल प्रशसन तैयार है। रामनवमी पर्व के अबसर पर किसी भी परिस्थिति में डीजे का प्रयोग पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा।इस संबंध में संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद और एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि लोक सभा चुनाव और रामनवमी को ले कर किसी प्रकार की विधि व्यवस्था उतपन्न न हो उसके हर सम्भव करवाई की जा रही है असमाजिक तत्वों को चिन्हित किया गया है जिनपर धारा 107 के तहत करवाई की जा रही है रामनवमी पर्व को ले कर सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है।उन स्थानों पर दण्डाधिकरियो की तैनाती की जाएगी,साथ ही 107 कि भी कार्रवाई की जा रही है,अभी तक 2983 लोग चिन्हित किए गए है ,उन्होंने कहा कि रामवामी को ले कर प्रशसन का सीधा स्टैंड है सरकार की गाइड लाइन और आदर्श आचार संहिता का जो नियम है उसका पालन होगा।किसी भी परिस्थिति में डीजे नही बजेगा। उन्होंने बताया कि
More Stories
पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने किया मंत्री का अभिनंदन समारोह
उचित मुआवजा की मांग को लेकर 93 मौजा के किसानों ने तिरंगा लेकर दिया धरना
कैमूर में में 693 किलो गांजा एवं 253 लीटर कोरेक्स सिरप किया गया बिनष्ट