भभुआ: डंफर,हाईवा बना शहरवासियों के लिए भय और परेशानियों का कारण

Spread the love

आए दिन हो रही है दुर्घटना,बिजली विभाग का हो रहा नुकसान

खबर कैमूर के भभुआ से है जहां रात 8 बजे के बाद शहर में डंफर,ट्रक,हाईवा शहर वासियों के लिए सर दर्द बना हुआ है। आए दिन ये गाडियां बिजली पोल में टक्कर मार दे रहीं एक महीने में शहर में ये दूसरी घटना है वहीं पोल के क्षतिग्रस्त होने से बिजली विभाग को भारी नुकसान के साथ भीषण गर्मी में शहर के लोगों को बिजली की समस्या झेलना पड़ रहा है।

वहीं शाम होने के बाद इन बड़ी गाड़ियों गति भी शहर में तेज होती हैं जिससे आए दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है जबकि कचहरी रोड मुख्य मार्ग के अलावा बाईपास भी जिसमे लोगों का आवागमन कम रहता है लेकिन नो एंट्री हटते ही ट्रक चालक मानो शहर के बीचोबीच हवाई जहाज की गति पकड़ लेते हैं और जिसके कारण शहरवासी को पैदल चलना भी डराता है।हालांकि अगर प्रशासन इसपर थोड़ा भी ध्यान दे दे तो समस्या का समाधान जल्द ही हो जायेगा।

About The Author