राज भवन से निकलकर सीएम नीतीश ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि आज हमने सरकार को भंग करने का इस्तीफा सौंप दिया है, सीएम नीतीश ने कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है सरकार को भंग करने का, आप लोग और पार्टी के सदस्यों की राय से यह फैसला लिया है, डेढ़ साल से हमने नई गठबंधन वाली सरकार बनाई थी तो इधर आकर स्थिति ठीक नहीं लग रही थी इसलिए हमने इस्तीफा दे दिया, आगे सीएम नीतीश ने कहा कि पहले जो गठबंधन थी अगर आज फैसला करती है तो आज ही नई सरकार बनेगी यही इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हमने कितना काम किया।हालांकि अंदर खाने से बहुत तरह की खबरें प्रकाश में आ रही हैं।
जहां एक तरफ सूत्रों का कहना है की नीतीश कुमार की पार्टी के विधायकों को तोड़ लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की फिराक में थे लेकिन नीतीश कुमार को समय रहते इस बात की भनक लग गई और नीतीश कुमार ने महागटबंधन से अलग होने का फैसला ले लिया।
More Stories
Patna : Bcci SGM में पहुंचे बिहार क्रिकेट के दिग्गज अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं।
Bihar DSP Transfer:
बिहार में 101 डीएसपी का तबादला कई अनुमंडल के बदले गए DSP, देखिए पूरी लिस्ट
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन