कैमूर: कुदरा चेकपोस्ट पर पुलिस की बडी कार्रवाई,3लाख 84हज़ार ज़ब्त

Spread the love


रिपोर्ट : अरशद राजा

Kaimur :चुनावी तिथि के निकट आते ही लगातर ज़िले के विभिन्न चेकिंग पॉइंट पर लगातार इद्दर से उधर ले जाई जा रही भारी रकम पकड़ाने का सिलसिला जारी है। आज दोपहर के 2 बजे करीब राष्टीय राज मार्ग पर कुदरा थानां को बडी कामयाबी मिली।झारखंड के देवघर से आरही फोर व्हीलर कार से 3 लाख 84 हज़ार रुपये पुलिस ने जब्त किया।इस संबंध में कुदरा थानां के एसएचओ विकास कुमार ने बताया कि कुदरा थानां के पछाँह गंज चेकपोस्ट से चेकिंग के दौरान एक चार चक्का वाहन से 3 लाख 84 हज़ार रुपया बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि पंजाब निवासी गजेंद्र योगी नामक व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो स्पष्ट रूप से बताने में कुछ भी असमर्थता जताई। यहां बता दे कि उससे पहले भी ज़िले के सोनाहन और पतेरी चेकपोस्ट से पुलिस ने क्रमशः 2 लाख 98 हज़ार और 14 लाख रुपये की बरामदगी हुई थी।

About The Author