कहा कि बिहार में जल्द ही विकास मित्रो को वेतन वृद्वि के साथ मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा







विकास मित्र संघ, जिला इकाई कैमूर के तत्वावधान में नव वर्ष के अवसर पर कल्याण मंत्री रत्नेश सदा आज कैमूर ज़िले के भभुआ स्थित लिक्ष्वी भवन पहुंचे,
जहाँ उनका विकास मित्र सह तालीमी मरकज़ संघ कैमूर द्वारा अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री ने कहा कि जल्द ही विकास मित्रो को वेतन वृद्वि के साथ राज्य कर्मियों का दर्जा मिलने वाला है।इसके लिए मुखिया नीतीश कुमार जल्द ही घोषणा करने वाले है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाकांत राम जिला अध्यक्ष विकास मित्र संघ कैमूर तथा संचालन संतोष कुमार जिला सचिव के द्वारा किया गया।इस अवसर पर जयशंकर राम ने इस स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए विकास मित्रों के मांग पत्र को रखा
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह