कैमूर के भभुआ पहुंचे अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री का बड़ा बयान

Spread the love

कहा कि बिहार में जल्द ही विकास मित्रो को वेतन वृद्वि के साथ मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा



विकास मित्र संघ, जिला इकाई कैमूर के  तत्वावधान में  नव वर्ष के अवसर पर कल्याण मंत्री रत्नेश सदा आज कैमूर ज़िले के भभुआ स्थित लिक्ष्वी भवन पहुंचे,
जहाँ उनका विकास मित्र सह तालीमी मरकज़ संघ कैमूर द्वारा अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री ने कहा कि जल्द ही विकास मित्रो को वेतन वृद्वि के साथ राज्य कर्मियों का दर्जा मिलने वाला है।इसके लिए मुखिया नीतीश कुमार जल्द ही घोषणा करने वाले है।

कार्यक्रम की  अध्यक्षता  रमाकांत राम जिला अध्यक्ष विकास मित्र संघ कैमूर तथा  संचालन संतोष कुमार जिला सचिव के द्वारा किया गया।इस अवसर पर जयशंकर राम ने इस स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए  विकास मित्रों के मांग पत्र को रखा

About The Author

You may have missed