छेड़खानी को लेकर दो पक्षो मे खुनी संघर्ष तीन घायल

Spread the love

रिपोर्ट: अजय कुमार सिंह


कैमूर। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोबर गाँव मे अहले सुबह छेड़खानी को लेकर दो पक्षो मे खुनी संघर्ष हो गया।जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।जिनको लेकर भगवानपुर पुलिस द्वारा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लाया गया। जिनका ईलाज डाँक्टर मनजर और उनकी टीम द्वारा किया गया।वही तीनो का फस्ट ट्रीटमेंट के बाद सदर अस्पताल भभुआ के लिए रेफर कर दिया गया।जिनमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।वही घायल परिजनो द्वारा बताया गया कि रविवार की रात हमारे घर लड़की का बरच्छ्या करने के लिए रिस्तेदार लोग आये हुये थे।शाम करीब सात बजे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के प्रतिनिधि जितेन्द्र भारती और उनके परिजनो के द्वारा छेड़खानी का मामला बनाकर विवाद शुरु कर दिया गया।जिन्हे आस पड़ोस के लोगो द्वारा समझा बुझाकर कर शांत कर दिया गया।जब सुबह परिजन अलाव ताप रहे थे,तभी जितेन्द्र भारती और उनके परिजन धारदार हथियार और बंदूक लेकर हमला कर दिये।इस संबंध मे थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया की गोबरक्ष गाँव मे दो पक्षो मे मारपीट हो रही है।खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुचे तो तीन लोग गंभीर अवस्था मे घायल पड़े थे।जिन्हे हास्पिटल लाया गया।अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त नही हुआ है।

About The Author