ज़िले के ककरैत चेक पोस्ट पर शराब चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग के कस्टडी से फरार युवक की 50 घण्टे बाद डेथ बॉडी मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।इस के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा ककरैत दुर्गावती पथ पर शव को रख कर जाम कर घण्टो प्रदर्शन किया गया। घटना की जानकरी होते ही मौके पर थानाध्यक्ष दुर्गावती दल बल के साथ पहुंचे। और आक्रोशितों को समझने की कोशिष की।

यहां बता दे कि शनिवार की शाम ककरैथ चेकपोस्ट पर शराब चेकिंग के दौरान एक्साइज विभाग के कस्टडी से शराब के सेवन में गिरफ्तार एक युवक वाहन से कूद कर फरार हो गया था। तभी से वो लापता था,स्थानीय लोगो द्वारा नदी में कूदने की आशंका व्यक्त की गई थीं, तभी से स्थानीय पुलिस और ग्रामीण फरार युवक की तलाश कर्मनाशा नदी में कर रहे थे।करीब पचास घण्टो बाद ग्रामीणों ने कर्मनाशा नदी से खोज निकाला।मृतक उत्तरप्रदेश के मऊ ज़िला का निवासी दीपक कुमार बताया गया जो कबीलास पूर निवासी हरेंद्र यादव के ईंट भट्ठे पर जेसीबी ऑपरेट करने का काम करता था।

इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी साकेत कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम दो लोग जो उत्तर प्रदेश से शराब का सेवन कर बिहार की ओर लौट रहे थे तभी ककरैत चेक पोस्ट पर आबकारी विभाग द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया।जांच के दौरान गिरफ्तार दोनों युवकों द्वारा शराब सेवन की पुष्टि भी हुई थी।इस बीच एक युवक कस्टडी से फरार हो कर कर्मनाशा नदी में कूद गया था।जिसे पुलिस भी खोज कर रही थी आज उसका शव नदी से बरामद किया गया है।
More Stories
पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने किया मंत्री का अभिनंदन समारोह
उचित मुआवजा की मांग को लेकर 93 मौजा के किसानों ने तिरंगा लेकर दिया धरना
कैमूर में में 693 किलो गांजा एवं 253 लीटर कोरेक्स सिरप किया गया बिनष्ट