योगी सरकार का फैसला वैज्ञानिक युग मे छुआछूत को देगा बढ़ावा – जमील
भभूआ :कैमूर
डा0 अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी जमील खान ने कहा कि मुजफ्फर नगर में कावड़ यात्रा के रूट पर सभी दुकानों और ढाबों पे योगी सरकार द्वारा नेम प्लेट लगाने के आदेश देने के तुगलकी फरमान का घोर निन्दा करता हूं! श्री खान ने कहा कि ये आदेश एक प्रयोग है अगर सफल हो गया तो कल इसका स्वाद इस देश के बहुजनों को भी चखना पड़ेगा! इसका निशान मुसलमान मात्र ही नही है बल्कि जाति है आज मुसलमानों से उनके दुकानों पे नाम लिखवाया जा रहा है कल दलित और पिछड़ों से उनकी दुकानों पे नाम लिखवाया जायेगा! कावड़ यात्रा पथ पे नाम लिखने का सरकार का असल मंशा छुआ छूत को बढ़ावा देना और मुसलमानों दलितों का आर्थिक बहिष्कार करना है! भाजपा सरकार इस देश के अल्पसंख्यकों पिछड़ों दलितों का दुश्मन है ये लोग मुसलमानो के आड़ में देश के पचासी प्रतिशत बहुजनो पे अत्याचार और उनका शोषण कर रहे हैं सरकार का ये फैसला सांप्रदायिक और विभाजनकारी है और मोदी के सबका साथ सबका विश्वास वाली सोच के मुंह पे तमाचा है ये फैसला सबका विकास वाला नही बल्कि अल्पसंख्यकों के विनाश वाला है इससे अल्पसंख्यकों और उनके दुकानों को टारगेट करना भी बेहद आसान हो जायेगा योगी सरकार की मंशा ही मुसलमानों और उनके दुकानों पे हमला करने करवाने और उन्हे प्रताड़ित करने का भी हो सकता है !
योगी सरकार का फैसला गैर संवैधानिक है और इस फैसले से सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा
More Stories
Sasaram सांसद का बिहार सरकार पर तीखा हमला, jdu और bjp अपराध और भ्रष्टाचार को दे रही है बढ़ावा
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल