बेगूसराय।जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर के 13वें दिन बेगूसराय जिले के नावकोठी प्रखंड अंतर्गत समसा,विष्णुपुर, चकमुफ्फर,हसनपुर बागर और नावकोठी में पदयात्रा पहुंचने के दौरान भव्य स्वागत किया गया।विदित हो कि समसा के मुखिया अभिषेक कुमार पिन्टू, हसनपुर बागर के मुखिया विजय पासवान, मुखिया संघ के जिला महासचिव, प्रखंड अध्यक्ष व नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू ने ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया।वहीं माला एवं चादर से सम्मानित किया।
इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों को उनके मूल अधिकारों के प्रति सचेत करने के लिए बीते 16 महीनों से पदयात्रा कर रहे हैं। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने दरभंगा से होते हुए 13वें जिले बेगूसराय में प्रवेश किया। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की पावन धरती बेगूसराय में प्रशांत किशोर की पदयात्रा का स्वागत करने को लेकर पूरी तैयारी दिखी।इस दौरान भारी भीड़ के साथ ढोल-नगाड़े और कदम-कदम पर लोग फूल माला पहनाकर प्रशांत किशोर का स्वागत करते दिखे।
More Stories
विवादित बयान देना महंगा पड़ सकता है डासना के महंत नरसिंहनंद को. कैमूर मे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पड़े आवेदन
विधूत विभाग के जेई पर लगा ऊर्जा चोरी के नाम पर पैसा वसूली का आरोप, ईई ने जारी किया शो कॉज
Mohania Sdpo ने की First Crime Meeting, सभी police station officers को दिया कड़ा निर्देश