कैमूर । जिले में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा जगह-जगह पर गृह मंत्री अमित शाह के पुतला दहन करने के मामले पर रामगढ़ उपचुनाव में जीते भाजपा विधायक अशोक सिंह ने कहा कि गृह मंत्री जी क्या बोल रहे हैं इनको समझ में ही नहीं आता है अगर गृह मंत्री जी की बात को समझे तो यह कुछ बोल नहीं पाएंगे और ना ही बाबा साहब को यह लोग समझ पाए हैं
कांग्रेस ने तो बाबा साहब को कभी समझा ही नहीं,बाबा साहब को समझ रहे हैं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी
और सरकार बनते हैं पंच तीर्थ का निर्माण किया माननीय प्रधानमंत्री जी ने तो यह लोग बाबा साहब को क्या समझेंगे।
यह परिवारवादी भ्रष्टाचारी लोग हैं इनको तो अपने परिवार से मतलब है कुर्सी से मतलब है
More Stories
बिहार में 62 आईपीएस अफसरों का हुआ तबलदला, हरिमोहन शुक्ला होंगे कैमूर के नए पुलिस कप्तान
छात्रों ने झांकी निकाल पुरे गांव में किया भ्रमण
कैमूर IFWJ पत्रकार संगठन की विशेष आम सभा संपन्न,9 फरवरी को होगा चुनाव।l