रोको टोको अभियान के तहत वाहन जांच में तेज़ी लाने का डीएम ने जारी किया कड़ा निर्देश

Spread the love

डीएम कैमूर के नेतृप्त में लोक सभा चुनाव को ले कर मातहतों के बीच बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमे कई अहम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया

ईवीएम डिस्पैच सेन्टर, ईवीएम की कमिशिनिंग गुणवत्तापूर्ण, पी-2 एवं पी-1 के विधानसभा वार डिस्पैच तथा वाहनों की उपलब्धता ‌तथा ईवीएम की सुरक्षा एवं तैयारी की समीक्षा की गई।

विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे अद्यतन कार्यों की जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा गहन समीक्षा किया गया।

संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारीयों एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नोडल पदाधिकारी एस एस टी को चेक पोस्टों पर लगातार गहन तलाशी करने का निर्देश दिया गया।

रोको टोको अभियान के तहत वाहनों के चेकिंग में तेजी लाने का निर्देश संबंधित नोडल पदाधिकारी को दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ईवीएम एवं वीवीपैट की कमिशिनिंग गुणवत्तापूर्ण तथा इसकी सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया।

पोस्टल बैलेट, मतदान केन्द्र, निर्वाचन व्यय अनुश्रवण, सामाग्री कोषांग, परिवहन कोषांग,विधि-व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, आईटी एप्लीकेशन, वेबकास्टिंग आदि से संबंधित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यों को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि मतदान केंद्रों के सम्पर्क पथ में पड़ने वाले बिजली के तारों को दुरुस्त करना सुनिश्चित करें। ताकि छोटी एवं बड़ी वाहनों को बूथों पर जाने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता पीएचइडी एवं विद्युत को निर्देशित किया गया कि सैनिक बल आवासन स्थल पर शौचालय एवं पेय जल तथा रोशनी की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने हेतु सभी कार्रवाई को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता कैमूर ओमप्रकाश मंडल , अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ, भूमि सुधार उप समाहर्ता भभुआ,नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग , वाहन कोषांग, वैलेट पेपर सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author