डीएम कैमूर ने बैंकों को लगाई फटकार,कहा पीएमईजीपी, पीएमएफएमई योजना अंतर्गत जल्द लाएं प्रगति

Spread the love

उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक हेम लता ने वस्तुस्थिति से कराया अवगत

उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में उपस्थित विभिन्न बैंकों के अधिकारी

जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा उद्योग विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(पीएमईजीपी) एवं प्रधानमंत्री खाद्य उन्नयन योजना(पीएमएफएमई) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया।समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा यह पाया गया कि पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना अंतर्गत इस जिले की प्रगति अपेक्षाकृत काफी धीमी है ।

बैठक में उपस्थित उधोग विभाग की महाप्रबंधक हेमलता कुमारी और समीक्षा बैठक करते हुए डीएम सावन कुमार

जिला प्रबंधक, उद्योग केंद्र द्वारा बताया गया कि इस योजना को सफल बनाने हेतु बैंकों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, कैमूर को सभी बैंकों से संबंध में स्थापित कर उक्त योजना अंतर्गत प्रगति लाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।जिला प्रबंधक, उद्योग केंद्र को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ सतत समन्वय हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में जिला प्रबंधक उद्योग केंद्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी बैंक शाखों के प्रबंधक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

You may have missed