उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक हेम लता ने वस्तुस्थिति से कराया अवगत

जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा उद्योग विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(पीएमईजीपी) एवं प्रधानमंत्री खाद्य उन्नयन योजना(पीएमएफएमई) से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया।समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा यह पाया गया कि पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना अंतर्गत इस जिले की प्रगति अपेक्षाकृत काफी धीमी है ।

जिला प्रबंधक, उद्योग केंद्र द्वारा बताया गया कि इस योजना को सफल बनाने हेतु बैंकों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, कैमूर को सभी बैंकों से संबंध में स्थापित कर उक्त योजना अंतर्गत प्रगति लाने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।जिला प्रबंधक, उद्योग केंद्र को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ सतत समन्वय हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में जिला प्रबंधक उद्योग केंद्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सभी बैंक शाखों के प्रबंधक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह