ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह

Spread the love


कैमूर: कैमूर पहुंचे बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला…. ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया* सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि देखिए नीतीश कुमार के राज में यह कोई पहली बार घटना नहीं हो रही है अगर हम इतिहास उठा कर देखें जो असंतुष्ट लोग हैं राज्य सरकार के कार्यकलाप से जिस भी विषय पर गए *लालू प्रसाद जी के कार्यकाल में लोगों का सम्मान होता था लेकिन ठीक उलट नीतीश जी के राज में जो भी असंतुष्ट लोग सरकार से गए उनके साथ इस तरह का व्यवहार हुआ लाठी चार्ज हुआ* इस ठंड में भी वाटर कैनन का उपयोग किया ऐसा व्यवहार तो नक्सलियों और आतंकवादियों के साथ भी नहीं होता,आखिर हम कैसा बिहार की सरकार चला रहे हैं पूरे सर्मशार की स्थिति है देश भर में।


*छात्रों की एक साधारण मांग थी कि पेपर लीक हुआ है और पेपर लीक का जब सत्यापित हो गया आपने एक सेंटर को खारिज किया तो जाहिर सी बात है की एक सेंटर का खारिज होने के बाद इस रिजल्ट के प्रभाव का आकलन करें तो जाहिर है सभी सेंटर को खारिज करना होगा और परीक्षा को नए तरीके से लेना होगा*  यह पहली बार देश में देख रहे हैं की पार्टली यह परीक्षा खारिज है कैंसिल है और बाकी चीजे वैसे ही रहेंगी तो यह तो दुःखद विषय है।


*परीक्षा मैनेज करने वाले जो माफिया है उससे सरकार में बैठे लोग एडवांस ले चुके हैं और वह बचाव कर रहे हैं उनका इससे यह साबित हो रहा है*

About The Author