प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 23 फरवरी को वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे के आधे अधूरे परियोजना का शिलान्यास का kaimur के किसानो ने जोरदार विरोध करने का निर्णय लिया है, विरोध का कारण एक्सप्रेसवे में अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा है।जिसे ले कर किसान लगातर आंदोलन कर रहे है।


इस संबंध में कैमूर किसान संघर्ष मोर्चा के महा सचिव पशु पति नाथ सिंहः ने बताया कि इस शिलान्यास का कैमूर किसान संघर्ष मोर्चा के द्वारा घोर विरोध किया जाएगा कैमूर किसान संघर्ष मोर्चा के द्वारा निर्णय लिया गया है कि अभी तक कैमूर के किसानों के मुआवजे के बारे में सरकार के द्वारा कोई उचित फैसला नहीं किया गया है फिर भी केंद्र सरकार चुनावी लाभ को देखते हुए इस परियोजना का शिलान्यास आनन फानन में करने जा रही है जो निंदनीय है इसके विरोध में कैमूर के किसान पी एन सी कैंप कार्यालय मसोई के पास दिनांक 23 फरवरी को सामूहिक उपवास रख मोदी जी के इस शिलान्यास कार्यक्रम का घोर विरोध करेंग।किसान मोर्चा ने इस संबंध में आम लोगो और किसानों से सहयोग की अपील की है।

More Stories
गया से पिंडदान कर युपी के बाराबंकी जारही यात्रियों की बस खड़े ट्रक से टकराई तीन की मौत 11 हुए घायल
सासाराम के करवन्दीया के पास वन्दे भारत ट्रेन पर पथराव, बोगी क्षतिग्र्रस्त, कोई हताहत नही
म्यांमार से भारत तस्करी कर लाया गया 4 करोड़ का सोना कैमूर में ज़ब्त