राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य किसानों ने रोका मुआवजा नही मिलने का आरोप

Spread the love

मौके पर पहुंचे भभुआ एसडीपीओ और एसडीएम

कार्य रोकते ग्रामीण

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 की अधिग्रहित भूमि पर एनएच के अधिकारियों के नेतृप्त में कार्य कराने पहुँची कंपनी को तीन गांव के किसानों ने काम कराने से रोक दिया।ग्रामीणों के विरोध पर करीब 3 घण्टे तक कार्य बाधित रहा।वही इसकी जानकारी मिलते ही किसानों के बीच पहुंचे एसडीओ भभुआ और एसडीपीओ भभुआ ने समझा बुझा कर काम को शुरू कराया।किसानो का आरोप था कि स्थानीय प्रशासन बिना भूमि का मुआवजा दिए ही कार्य करा रही है और मुआवजा के नाम  पर केवल आश्वाशन ही दे रही है।

कार्य रुकने से खड़े जेसीबी

यहां बता दे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 19 अंतर्गत कैमूर ज़िले के मोहनिया से ले कर बिहार के चांद स्थित यूपी सीमा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।वही भभुआ मोहनिया पथ पर बबुरा से बेतरी तक 8 किलोमीटर और चांद में 8 किलोमीटर के करीब भूमि का अधिग्रहण करीब 2 वर्ष पूर्व  किया गया था ,इस बीच बबुरा से बेतरी ग्राम तक अधिग्रहित भूमि पर काम प्रारंभ कराने हेतु तीसरी बार पहुंची सड़क निर्माण कंपनी को किसानो ने मुआवजा नही मिलने का आरोप लगा कर  काम कराने से रोक दिया किसानों ने आरोप लगाया कि बिना मुआवजा के ही काम काम कराया जा रहा है जब तक मुआवजा नही मिलेगा तब तक काम नही होने दिया जाएगा।

ग्रामीणों को समझाते एसडीएम राकेश कुमार

घटना की सूचना मिलने पर  एनएच के सहायक अभियंता  तथा प्रभारी सीओ अनुज कुमारी पहुंची ,उन्होंने किसानो से काम शुरू कराने का निवेदन किया लेकिन किसानों ने एक भी नही सुनी और वरीय पदाधिकरियों को भूमि स्थल पर ही बुलाने की मांग की , प्रभारी सीओ द्वारा स्थिति से अवगत भभुआ एसडीओ राकेश कुमार तथा एसडीपीओ शिवशंकर कुमार को इसकी जानकारी दी गई।मौके पर पहुंचे दोनों अधिकारियों ने विस्तार पूर्वक किसानों से बात की तथा जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वाशन दिया साथ ही किसानो को कार्यलय कक्ष में बुला कर वस्तु स्थिति देख कर स्पष्ट करने का भी आश्वाशन दिया।इस पर किसानो ने एसडीओ के आश्वाशन पर सड़क निर्माण कम्पनी को काम प्रारंभ कराने का आदेश दिया।

स्थल पर पहुंचे पुलिस बल

इस संबंध में भभुआ एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के तहत बबुरा से बेतरी ग्राम तक करीब 8 किलोमीटर प्रथम फेस के तहत सड़क निर्माण का काम  कराने हेतु आज काम प्रारम्भ किया गया था ,किसानो ने मुआवजा नही मिलने का आरोप लगा कर काम को रोकवा दिया था किसानों से बात चीत के बाद किसानों को साथ ले कर कार्यालय जा रहे है ,मुआवजा नही मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि कई किसानों को मुआवजा मिल गया।जिन्हें नही मिला वह प्रक्रिया में है।

राष्टीय राज मार्ग 19 के सहायक अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि यह परियोजना करीब ढाई वर्ष पूर्व ही चयनित थी,विभागीय प्रावधान के बाद बबुरा से चांद तक दो फेस में करीब 16 किलोमीटर का कार्य कराया जाना है इसके लिए किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई।करीब 30 फिट सड़क का निर्माण होना है किसानों का मुआवजा देने का काम प्रक्रियाधीन है सप्ताह भर के अंदर सभी किसानों को मुआवजा उनके खाते में मिल जाएगा।इस संबंध में किसान उमाशंकर सिंहः ने बताया कि  बिना मुआवजा दिए ही जबरन कार्य कराया जा रहा है और जो मुआवजा मिल भी रहा है वह काफी कम है।और जब तक भूमि का मुआवजा नही मिल जाता तब तक निर्माण काम नही होने दिया जाएगा।

About The Author

You may have missed