पिता ने विकलांग पुत्र की गला दबाकर की हत्या,शरीर के कई जगहों को चाकू से काटा

Spread the love

शराबी पिता ने मानवता को किया शर्मसार, शराब के नशे पुत्र का गला दबाकर किया हत्या, चांकू से शरीर के कई अंग को काटा और आंख निकाला, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,

जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम अखलासपुर पेट्रोल टंकी के पीछे नहर के समीप कलयुगी पिता ने अपने पुत्र की धारदार चाकू से गला रेत बाई तरफ की आंख निकाल कर हत्या कर दी ,हत्या को जानकारी कैमूर पुलिस को मिलते हैं सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ शिव शंकर कुमार मामले की छानबीन करते हुए बताया सूचना प्राप्त हुआ हमें अखालसपुर पेट्रोल पंप के पश्चिम एक शराब के नशे में पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर दी है मृतक आजाद उम्र 14 वर्ष की हत्या इनके पिता के द्वारा कर दिया गया।

घटनास्थल की जांच करते भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार

विनोद डोम कर केे एक व्यक्ति है जो हमेशा अपने घर में लड़ाई झगड़ा करता है कल रात को भी इसने लड़ाई की जिसके चलते पत्नी और बड़ा बेटा घर के भाग गए , लेकिन उसका एक छोटा बेटा भी था जो दोनोंं पैरों से विकलांग था जिसका गला दबाकर उनसे ही पिता के द्वारा हत्या कर दिया गया और शरीर पर जगह जगह चाकू के निशान भी मिले है बच्चे के निर्मम तरीके से हत्या की गई है इसलिए हमलोगों ने टीम बनाकर लगातार छापेमारी कर रहे ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा सके।

About The Author