शराबी पिता ने मानवता को किया शर्मसार, शराब के नशे पुत्र का गला दबाकर किया हत्या, चांकू से शरीर के कई अंग को काटा और आंख निकाला, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,
जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम अखलासपुर पेट्रोल टंकी के पीछे नहर के समीप कलयुगी पिता ने अपने पुत्र की धारदार चाकू से गला रेत बाई तरफ की आंख निकाल कर हत्या कर दी ,हत्या को जानकारी कैमूर पुलिस को मिलते हैं सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ शिव शंकर कुमार मामले की छानबीन करते हुए बताया सूचना प्राप्त हुआ हमें अखालसपुर पेट्रोल पंप के पश्चिम एक शराब के नशे में पिता ने अपने पुत्र की हत्या कर दी है मृतक आजाद उम्र 14 वर्ष की हत्या इनके पिता के द्वारा कर दिया गया।

विनोद डोम कर केे एक व्यक्ति है जो हमेशा अपने घर में लड़ाई झगड़ा करता है कल रात को भी इसने लड़ाई की जिसके चलते पत्नी और बड़ा बेटा घर के भाग गए , लेकिन उसका एक छोटा बेटा भी था जो दोनोंं पैरों से विकलांग था जिसका गला दबाकर उनसे ही पिता के द्वारा हत्या कर दिया गया और शरीर पर जगह जगह चाकू के निशान भी मिले है बच्चे के निर्मम तरीके से हत्या की गई है इसलिए हमलोगों ने टीम बनाकर लगातार छापेमारी कर रहे ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा सके।

More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह