कैमूर के सभी बूथों पर तीन दिनों तक फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी

Spread the love

डिजिटल माध्यम से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर सहयोग की अपील की।

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायती विभाग ने कसी कमर

ज़िला पंचायती पदाधिकारी मनोज कुमार पवन

जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार पवन के द्वारा,जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों एंव एग्जेक्युटिव अस्सिटेंट के साथ ऑनलाइन बैठक कर के
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक सहयोग हेतु आह्वान किया ।विदित हो की आगामी 10,12 एवं 13 फरवरी के जिले भर में बूथ लगाकर फाइलेरिया की दवा खिलाया जाना है।
साथ हीं 14 से 27 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के द्वारा सभी नागरिकों को दवा खिलाया जाना है।
इस विषय पर विस्तृत चर्चा के लिए पिरामल फाउंडेशन आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के राकेश कुमार रॉय, कृष्ण कांत पाठक उपस्थित थे, जिन्होंने
सहभागियों के प्रश्नों का ऑनलाइन जवाब भी दिया ।
पी सी आई. संस्था से सद्दाब आलम ने फाइलेरिया पर सभी जनप्रतिनिधियों को विशेष जानकारी दी।
इसके साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को यह बात भी बताई की, अगर किसी भी पंचायत में कोई फाइलेरिया पीड़ित व्यक्ति हो तो उसकी जांच सदर अस्पताल में करा कर विकलांगता सर्टिफिकेट बना लें , ताकि उन्हें सरकारी लाभ मिल सके।

About The Author

You may have missed