Kaimur : bhabhu k stedium में फायर ब्रिगेड के लोगो ने चलाया जागरूकता अभियान

Spread the love

रिपोर्ट : अरशद रज़ा
अग्निशमन विभाग द्वारा bhabhua भभुआ स्थित जगजीवन मैदान में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगो के बीच अग्नि के दौरान घटने वाली घटनाओं से परिचय कराते हुए अग्निशमम विभाग के फायर फाइटर गौतम कुमार ने बताया कि राज्य अग्निशमन कार्यालय के निर्देश के बाद आज भभुआ के जगजीवन मैदान में टहल रहे लोगो के बीच जागरूकता चलाया गया। उपस्थित लोगों के बीच बताया गया कि आग लगने ल दौरान क्या करे और क्या न करें
आग लगने के साथ पूरी एहतियात बरते साथ ही सुरक्षा कैंप को नायलॉन धागे से फेस सिलेंडर को बंद करके रखें ,गैस सिलेंडर लेते समय रेगुलेटर फिट करने के बाद भी पानी से जांच लें कि बुलबुल दे रहा है कि नहीं जब सिलेंडर उपयोग में ना हो तो वाल्व पर सुरक्षा टोपी लगा दें ,गैस सिलेंडर हमेशा खड़ा रखें गैस स्टोव को गैस सिलेंडर के स्तर से सदैव ऊंचे प्लेटफार्म पर रखें ,जलते हुए चूल्हे को पहले रेगुलेटर से उसके बाद स्टॉप बॉल से ही बंद करें ,रेगुलेटर का पाइप समय-समय पर साफ करते रहें एवं समय पर पाइप बदल दे ,किचन में एक सूती कपड़ा भिगोकर हमेशा रखें ताकि आपात स्थिति में आग लगने पर बुझाई जा सके खाना बनाते समय एक बाल्टी पानी के साथ मग अवश्य रखें अग्निशमन विभाग ने बताया कि जब आग लगे तो सिलेंडर को यथासंबंध स्थान में ना रखें चूल्हे पर उबलते हुए चाय दूध आदि को छोड़कर किचन से बाहर न जाए, खाना बनाते समय ढीला धाला वस्त्र का प्रयोग ना करें अगर किचन में गैस की गंध आ रही है तो इलेक्ट्रिक पैनल स्विच के साथ छेड़छाड़ ना करें माचिस सिगरेट लाइटर एवं गैस सिलेंडर से बच्चों की पहुंच को दूर रखें बच्चों को कभी भी अकेले रसोई घर में न जाने दे।

अग्नि सुरक्षा को ले कर किया गया जागरूक

About The Author

You may have missed