उद्घाटन करने पहुंचे जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल।






खबर कैमुर के भभुआ से है जहां सिंवों गांव में सामुदायिक चबूतरे का निर्माण कराया गया।मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि बिहार राज्य षष्टम मद के द्वारा अपने जिला परिषद निधि से 212000 (दो लाख बारह हजार )की लागत से चबूतरे का निर्माण कराया गया है चुनाव के समय ग्रामीण जनता के बिच ज़ब मैं आया तो ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताई थी।
ग्रामीणों ने चबूतरे का मांग कि गयी थी मैं चुनाव मे वादा किया था की चुनाव जीत कर चबूतरा का निर्माण कराऊंगा जिस वादे को मैंने पूरा किया आज ग्रामीणों में खुशी की माहौल है गांव के जनता ने फूल मालाओं से भब्य स्वागत किया खुशी मे लड्डू बाट कर खुशी जाहिर किया गाँव के बड़े बुजुर्गो ने कार्य का सरहना करते हूए धन्यवाद दिया गाँव मे चबूरता बन जाने से हर तरह का सांस्कृतिक कार्यर्क्रम का आयोजन हो या बैठक करना हो हर तरह से ग्रामीण जनता को लाभ मिलेगा अब आसानी से महिलाये भी समूह मे बैठक या त्योहार मे पूजा पाठ कर सकती है
हर गांव होगा मॉडल
हर गाँव मॉडल और सुन्दर बने इसके लिए हर तरह से प्रयास किया जायेगा मौके पर कृष्णानंद सिंह, पुष्पराज पटेल, जीवन सिंह, अरुण पटेल, गुड्डू सिंह,गोविन्द पटेल, मदन सिंह, प्रीतम तिवारी, किशोर सिंह,लालू चौहान, अरविन्द कुशवाहा, सिपाही चौहान,प्रभात सिंह,गोपाल चंद्रवंशी, गुडगुड गोंड, रामजन्म कहार सहित काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
More Stories
पेपर लीक बिहार में कभी नहीं सुधर सकता,एनडीए सरकार इस मामले में बिफल है – मनोज कुमार सांसद
बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है*
ऐसा व्यवहार तो आतंकवादियों और नक्सलियों के साथ भी नहीं किया जाता जिस तरह से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर ठंड के दिनों में वाटर कैनन का प्रयोग किया गया – बक्सर राजद सांसद सुधाकर सिंह